कविता संबंधी प्रश्न

कवि बाग-बगीचा क्यों लगाना चाहता है?


कवि थोड़ी जमीन लेकर उस पर बाग-बगीचा लगाना चाहता है| वह आस-पास हरियाली भरा वातावरण कायम करना चाहता है। वह चाहता है कि उस बगीचे में फल-फूल खिले, चिड़िया डालों पर बठकर चाह्चायें, फूलो की खुशबू वहाँ की हवा में घुलकर उसे महका दे| इन्हीं सब कारणों की वजह से कवि बाग़-बगीचा लगाना चाहता है|


1